Thursday, August 4, 2011

प्यारी मम्मी की बीमारी हमें पता है

भाई सोहन शर्मा उर्फ़ कांग्रेसी नुक्कड़ मे जिम टाईप शरीर हिला रहे थे। हम पूछ बैठे क्यों भाई अन्ना के आंदोलन को कुचलने की तैयारी है क्या।  शर्मा जी ने पूछा - कौन अन्ना भाई,  हमने कहा सोलह अगस्त आने दो कलमाड़ी टाईप  याददाश्त वापस आ जायेगी।  शर्मा जी ने सिर हिलाया - मियां तुम भी कहां लगे हो,  इतना सेना पुलिस को तनख्वाह काहे दिया जाता है।  उनका सरदर्द है वो संभालेंगे सुप्रीम कोर्ट मे बात जायेगा तो जवाब भी वही लोग देंगे। हम लोग काहे सर दुखायें बाकी संसद तो चल ही रही है,  विपक्षी भी अपने ही टाईप के लोग हैं जो पूछते हैं जवाब दे दिया जाता है।

हमने पूछा फ़िर तैयारी कहां की है आपकी, तो जवाब मिला भाई कभी भी अमेरिका जाना पड़ सकता है। अपनी प्यारी मम्मी बीमार हैं, वहां भर्ती हैं। हम आश्चर्य मे पड़ गये,  कहा - हमे तो पता ही नही था कब बीमार हुयीं और बीमारी क्या है। शर्माजी ने कहा- वह नही बता सकते। हमने पूछा ये कौन सी बात हुयी भाई बीमारी का नाम बताओगे तो लोग सलाह देंगे,  एक से एक थिंकटैंक हैं देश मे। अपना बाबा भी खाली है आजकल,  पतंजली मे ही भरती करवा देंगे। ईडी से लेकर सीबीआई तक सारों ने दफ़्तर भी खोल रखे हैं।  वहां काम काज मे कोई दिक्कते नही आयेगा। और लगे हाथ बाबा से दोस्ती भी हो जायेगी। शर्मा जी बोले-  नही भाई, अमेरिका ही सही हैं वहां अच्छा इलाज होता है। हमने पूछ लिया-  साठ साल के सुशासन के बाद भी भारत मे अच्छे डाक्टर नही बना पाये क्या?  या अस्पतालों की हालत ऐसी नहीं की मम्मी का इलाज हो सके।  बाहर तो बड़े एड देते हो सीएनएन को बीबीसी को कि भारत मे मेडिकल टूरिज्म है,  सस्ता और बेहतरीन इलाज होता है। शर्मा जी ने तर्क दिया - नयी तकनीक आयी है अमेरिका मे, अभी अभी अविष्कार हुआ है। हम ने कुतर्क जड़ दिया-  भाई तकनीक भारत मे आयात कर लो मम्मी के बहाने लगे हांथ गरीबो का भला हो जायेगा मम्मी ।

शर्मा जी ने कहा भाई जल्दबाजी में इलाज करवाना पड़ गया,  वैसे आपका आईडीया अच्छा है आगे हम अपनाएंगे। हमने कहा बीमारी का नाम तो बता दो भाई। शर्मा जी भुनभुनाये-  नही बता सकते देश मे अराजकता फ़ैलने का खतरा  है।  आसाराम बापू को गिरफ़्तार करने जैसे हालात हो जायेंगे।  हमने कहा हमको  पता है उस भयंकर बीमारी का नाम अन्ना हजारेस लोकपालाईटिस है।  आंदोलन कहीं भड़क गया,  कुचलने की नौबत आ गयी।  तो आपकी मम्मी तो रहेंगी नही वो तो बेहोश होंगी उस समय।  जब होश आयेगा तो उन्हे बड़ा अफ़सोस होगा,  हो सकता है गुस्से मे आकर दो चार मंत्रियों को बाहर भी निकाल दें।  बाबा और दीदी भी बाहर ही रहेंगे उस समय बड़ा जबर्दस्त समय है बीमार पड़ने के लिये।

शर्मा जी भड़क गये-   आपको शर्म नही आती ऐसी बातें करते हुये।  हमने कहा-  शर्मा जी,  शर्मा शर्मा के हम अब बेशरम हो गये हैं। किस किस चीज पर शर्माएं घोटालो पर , गरीबी पर,  संसद पर लहराते नोटो पर,  तिहाड़ मे बल खाते नेताओं पर या तुम्हारे नेताओ की चोरी के बाद सीनाजोरी पर।  यह सोच मेरी नही है भाई यह सोच बनाई गयी है,  आप लोगों के द्वारा आप अन्ना के आंदोलन को असफ़ल करने के लिये किस हद तक जा सकते हो सोच पाना भी मुश्किल है। और एक बात और सुन लो जो आवाजें आपको आज सुनाई पड़ रही हैं।  वो अन्ना के  समर्थन की नही हैं आपके असमर्थन की हैं।  देश  पिछली बेईमानियों का हिसाब नही मांग रहा है, आगे से न हो पायें इसके लिये आपके हाथ जोड़ रहा है। आप लोग  एकदम कड़े कानून के साथ खड़े हो जाओ कोई झांकेगा भी नही अन्ना के आंदोलन पर।  सरकार की असफ़लता देश को अराजकता की ओर धकेल रही है।

हम आगे कुछ कहते कि शर्मा जी ने रोका,  संविधान दिखाया और कहा-  देखो इसमे साफ़ साफ़ लिखा है हमें सिर्फ़ संसद मे कही बात सुनना है।  और केवल सांसदो के सवाल का जवाब देना है। आप खड़े चिल्लाते रहो तब तक हम अपनी प्यारी मम्मी के स्वास्थ लाभ की पूजा पूरी कर आते हैं।





इतना कह शर्मा जी निकल लिये और हम खड़े खड़े सोचते रह गये कि प्यारी मम्मी अपने साथ लोकतंत्र को भी अमेरिका ले जातीं तो दोनो की सर्जरी एक साथ हो जाती, बिल तो आखिर जनता को ही भरना है


Comments
14 Comments

14 comments:

  1. कौन से देश और कौन से अस्पताल में हैं आदरणीया मम्मी जी!

    ReplyDelete
  2. सुन्दर कविता ||

    आभार ||

    ReplyDelete
  3. कविता ही तो है ||

    एक गाँव है पटरंगा |
    पूरब - पश्चिम में बड़ी अदावत है |

    कई वर्षों से पश्चिमवालों का ही दबदबा है |
    मुखिया भी पश्चिम का |

    मुखिया मुख सो ---
    ही है पर पुश्तों की काली कमाई जमा क़र रखी है स्विसराल में |
    इधर अन्ना बाबा के साथ मिलकर पूरब वालों ने हल्ला बोल रखा है ||

    ये मुखिया अभी हाल में, हफ़्तों स्विसराल में बिता क़र आया है |
    भला अब कैसे निकले, दुबारा ? और अपनी काली कमाई ठिकाने लगाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाये ??

    इसी उधेड़बुन में था मुखिया कि एक दिन दुर्मुख-विजय मिला,
    और अगले हफ्ते मुखिया हो गए,
    बड़े शहर के बड़े हस्पताल में एडमिट ||

    सब साले सेवा में ---

    शल्य क्रिया सफल हो ||
    शुभकामनाएं--
    आभार ||

    ReplyDelete
  4. आदरणीया मम्मी जी!
    वाह बेहतरीन !!!!

    ReplyDelete
  5. चलिए शल्यक्रिया निपट गयी नहीं तो बेचारे नारायण दत्त जी पर एक और केस हो सकता था

    ReplyDelete
  6. "अन्ना हजारेस लोकपालाईटिस" वाह!
    सारी सरकार ही पीड़ित है इस बिमारी से... टीका नहीं बन पाया अभी तक इसका इसीलिए तिलमिलाए हैं सब...
    सादर....

    ReplyDelete
  7. aashish ji hum to apke vyengye ke fan ho gye hai. aap sachmuch jabardast likhte hai.

    Baki "mammiji" ki bimari to sari janta ko pata hai aur uska eelaj karna bhi aata hai. Treatment to 16 august se suru ho raha hai aur bimari agle lokshaba election ke baad jad se khatam ho jaygi.

    ReplyDelete
  8. प्यारी मम्मी अपने साथ लोकतंत्र को भी अमेरिका ले जातीं तो दोनो की सर्जरी एक साथ हो जाती, बिल तो आखिर जनता को ही भरना है।

    आखिर जनता ने इन नेताओं को गोद जो लिया है . हमें बिल तो चुकाना ही पड़ेगा.

    ReplyDelete
  9. मैं स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की कामना करने आया हूं, अनर्गल तो नहीं मान ली जाएगी यह टिप्‍पणी.

    ReplyDelete
  10. भैया! जिस डॉक्टर पर विश्वास हो इलाज उसी से कराना चाहिए, कोई अनजान में गलत-दवाई दे दे तो जान के लाले पड़ सकते हैं।

    ReplyDelete
  11. हमने कहा हमको पता है उस भयंकर बीमारी का नाम अन्ना हजारेस लोकपालाईटिस है।

    :):)

    प्यारी मम्मी अपने साथ लोकतंत्र को भी अमेरिका ले जातीं तो दोनो की सर्जरी एक साथ हो जाती, बिल तो आखिर जनता को ही भरना है।

    लोकतंत्र की सर्जरी बहुत ज़रूरी है ..बहुत बढ़िया व्यंग

    ReplyDelete
  12. अच्छा व्यंग |
    आशा

    ReplyDelete
  13. मजदूर मर जाता है सड़क पर
    इलाज के लिये तड़प कर
    कोई देखने वाला नहीं
    कोई रोकने वाला नहीं
    और देखते हैं ये सब
    वोट के लिये ताकते है
    ये अब
    आखिर वोटर है न
    वोट भर के लिये जिन्दा रहे..

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है..
अनर्गल टिप्पणियाँ हटा दी जाएगी.