नुक्कड़ से एक बच्चा SMS बोस डी.के. बोस डी.के. बोस डी.के. गाता हुआ चला जा रहा था । नुक्कड़ में हंगामा मच गया, लोग लोट पोट होने लगे। भाई सोहन शर्मा उर्फ़ कांग्रेसी अचकचा गये, बोले-" ये SMS कौन है।" एक ने कमेंटिया दिया- "शर्मा जी पीएसपीओ के जैसे SMS भी नही जानते।" इतना सुनते ही हंगामा और बढ़ गया । दुखी हो शर्मा जी हमसे बोले- "दवे जी प्रधानमम्मी की कसम है, "SMS" का मतलब बताओ। हमने कहा- "बात ऐसी है भाई शर्मा जी। मन्नू मोहन सिंग को नौजवानो की मोबाईली भाषा में "SMS" कहा जाता है। बात समझते ही शर्मा जी आपे के बाहर हो गये, बोले- "हमारे आदरणीय मन्नू का ये अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान। अभी पीटता हूं उस बच्चे को, सारी अकल ठिकाने आ जायेगी।"
वाह रे तेरी कातिल इमादारी ।
पड़ गयी पूरे देश को भारी ॥
कैसा अर्थशास्त्री चुने थे भाई ।
न रोक सका काली कमाई ॥
अभी तक तो दूसरो ने मुंह किया था काला ।
आ गया अब कोयला घोटाला ॥
जिसमे कोई और नही था संत्री ।
उस विभाग का मन्नू ही था मंत्री ॥
हमने समझाया - " भाई पीटना है, तो खुद को पीटो। आज देश के बच्चे बच्चे के मुंह में यह गाना समा रहा है। आपका सेंसर बोर्ड पैसे खाकर अश्लील गाने हो या दृश्य पास कर देता हैं।" जब बच्चे मित्रो, पड़ोसियों और गुरुओं के नाम के साथ यह गाना जोड़ गुनगुनाया रहे हैं। तो कैग के कहे अनुसार भ्रष्टाचारी मन्नू के साथ क्यों नही जोड़ा जा सकता।" शर्मा जी भड़क गये। बोले- "शर्म नही आती इनको, इतने ईमानदार आदमी को भ्रष्ट बोलते है।" हमने कहा -"भाई शर्मा जी, ये बताओ मन्नू तो अर्थशास्त्री है। कोई ऐरा गैरा होता, आपकी प्यारी प्रधानमम्मी भी होती। तो हम मान लेते चलो भाई, नही समझ आया होगा दूसरे खेल कर गये । यह तो विराट अनुभव वाला आदमी है। फ़िर ऐसा कैसे हो सकता है कि इसको खेल समझ में नही आया होगा। वो भी छोटा मोटा नहीं लाखों करोड़ का। 2G लाइसेंस रद्द हुआ कि नही बाकी मामला भी पाईपलाईन में है ही। लोग भ्रष्टाचार करते रहे और ये टुकूर टुकूर देखता रहा ।"
मियां शर्मा जी ये गरमा गरम शायरी सुनो
मियां शर्मा जी ये गरमा गरम शायरी सुनो
वाह रे तेरी कातिल इमादारी ।
पड़ गयी पूरे देश को भारी ॥
कैसा अर्थशास्त्री चुने थे भाई ।
न रोक सका काली कमाई ॥
अभी तक तो दूसरो ने मुंह किया था काला ।
आ गया अब कोयला घोटाला ॥
जिसमे कोई और नही था संत्री ।
उस विभाग का मन्नू ही था मंत्री ॥
इतना सुनते ही शर्मा जी मरी सी आवाज में बोले- "आप लोग समझते नही हो। यह सब तो आम आदमी को लाभ पहुंचाने के लिये सस्ती कीमत पर कोयला बाटा गया है।" हमने कहा - "टोपी मत पहनाओ शर्मा जी समझ लो, SMS उर्फ़ सरदार मनमोहन सिंग और तुम सभी का MMS बनने वाला है पार्टी छोड़ कट लो इसी मे भलाई है ।"
इतना सुनते ही साहब शर्मा जी को अचानक घर का काम याद आ गया और हम सोचते रह गये कि भाई इस मन्नू को घर का काम कब याद आयेगा ।